वायुसेना ने अमेरिकी मीडिया को दिया जवाब, कहा- पाकिस्तानी F-16 को हमने मार गिराया था
वायुसेना चीफ बीएस धनोआ (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने एक अमेरिकी पत्रिका में प्रकाशित उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान का कोई भी एफ-16 विमान लापता नहीं है. वायुसेना ने कहा कि उसने पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था जिसके सबूत उसके पास हैं.

भारतीय वायुसेना ने कहा कि 27 फरवरी को उसके मिग-21 बिसोन ने पाकिस्तानी एफ-16 विमान को नौशेरा सेक्टर में मार गिराया था. भारतीय बलों ने 27 फरवरी को दो अलग-अलग जगहों पर इजेक्शन होते हुए देखा जिनके बीच आठ-दस किलोमीटर की दूरी थी. इनमें से एक भारतीय वायुसेना का मिग-21 बिसोन था और एक पाकिस्तानी वायुसेना का विमान एफ-16 था.

यह बयान वायुसेना ने अमेरिकी पत्रिका डिफेंस पॉलिसी में अनाम अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से छपी उस रिपोर्ट के बाद दिया है जिसमें कहा गया है कि अमेरिकी अधिकारियों ने भारत-पाकिस्तान के बीच हवाई झड़प के बाद पाकिस्तान के एफ-16 विमानों की गिनती की थी और कोई भी विमान लापता नहीं पाया. पाकिस्तानी एफ-16 विमानों का बेड़ा पहले की ही तरह था.

लेकिन, भारतीय वायुसेना ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि एयरबोर्न अर्ली वार्निग एंड कंट्रोल सिस्टम की तस्वीरों और वायुसेना द्वारा हासिल इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर से साफ है कि पाकिस्तानी एफ-16 मार गिराया गया था.