भारतीय वायुसेना ने की अपील- तेजी से हो रही Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश की जांच जारी, बेबुनियाद अटकलों से बचे
तमिलनाडु में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना (Photo Credits: ANI)

भारतीय वायुसेना ने 8 दिसंबर 21 को हुए दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक ट्राई-सर्विस कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया है. जांच तेजी से पूरी की जाएगी और तथ्यों को सामने लाया जाएगा. तब तक मारे गए लोगों की गरिमा का सम्मान करने के लिए बेबुनियाद अटकलों से बचे. बुधवार को जनरल रावत और उनकी पत्नी सहित 14 लोगों के साथ भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने सुलूर हवाई अड्डे से उड़ान भरी और कुन्नूर में उतरने से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में निर्देशन स्टाफ, दुर्भाग्यपूर्ण हेलिकॉप्टर में अकेले जीवित बचे है-