भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर की गई एयरस्ट्राइक पर IAF चीफ बीएस धनोआ (Air Chief Marshal BS Dhanoa) ने सोमवार को बड़ा बयान दिया. कोयंबटूर में मीडिया से बात करते हुए एयर चीफ ने वायुसेना की कार्रवाई पर सवाल उठाने वालों को कड़ा जवाब देते हुए कहा कि वायुसेना का काम टारगेट को हिट करना है, हमनें वो किया. उससे कितने आतंकी मारे गए ये गिनना हमारा काम नहीं है. धनोआ बोले कि वायुसेना को सिर्फ टारगेट मिलता है जिसे हम हिट करते हैं. हम आपको ये नहीं बता सकते हैं कि उसके अंदर कितने लोग मौजूद थे. उन्होंने कहा कि हमले में कितने लोग मारे गए ये गिनना एयरफोर्स का काम नहीं है, ये सरकार का काम है और इसका आंकड़ा सरकार ही देगी.
एयर चीफ धनोआ ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो फिर इस बारे में आधिकारिक बयान क्यों जारी किया जाता. बीएस धनोआ ने कहा कि अगर हमने जंगल में बम गिराए होते, तो पाकिस्तान की तरफ से इस बारे में क्यों कुछ कहा जाता. पाकिस्तान क्यों जवाबी कार्रवाई करता? विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर धनोआ ने कहा कि मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के बाद ही वे विमान उड़ा पाएंगे. जो भी इलाज जरूरी होगा, करवाया जाएगा. जब वह मेडिकल फिटनेस हासिल कर लेंगे, वह फिर लड़ाकू विमान के कॉकपिट में जा सकेंगे. यह भी पढ़ें- भारतीय Air Strike पर चश्मदीदों का बयान, कहा- ISI एजेंट समेत कई आतंकी मारे गए, 35 शवों को देखा लेकिन पाक सेना ने छीन लिए थे मोबाइल
Air Chief Marshal BS Dhanoa on air strikes: The target has been clearly amplified by FS in his statement. If we plan to hit the target, we hit the target, otherwise why would he (Pak PM) have responded, if we dropped bombs in the jungles why would he respond. pic.twitter.com/X4Y0Jdopr6
— ANI (@ANI) March 4, 2019
Air Chief Marshal BS Dhanoa on air strikes: IAF is not in a postilion to clarify the number of casualties. The government will clarify that. We don't count human casualties, we count what targets we have hit or not. pic.twitter.com/Ji3Z6JqReB
— ANI (@ANI) March 4, 2019
मिग-21 के बारे में बीएस धनोआ ने कहा कि मिग-21 विमान एक आक्रामक विमान है. मिग की क्षमता पर कोई सवाल नहीं है. एयेर चीफ ने कहा कि हमारे पास अपग्रेडेड विमान है. एयर चीफ ने कहा "जब दुश्मन आप पर हमला करता है, हर उपलब्ध विमान को भेज दिया जाता है, यह देखे बिना कि यह कौन-सा विमान है. सभी विमान दुश्मन से लड़ने में सक्षम हैं." इस दौरान एयर चीफ ने एक बड़ी बात यह भी कही कि वायुसेना का ऑपरेशन जारी है.
गौरतलब है कि 26 फरवरी को वायुसेना के मिराज-2000 विमानों ने मुजफ्फराबाद, चकोटी और बालाकोट में आतंकी कैंप तबाह किए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्रवाई में कई आतंकी और ISI के एजेंट मारे गए. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद 27 फरवरी को पाक के विमान भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे. जवाबी कार्रवाई में मिग-21 ने पाक के एफ-16 को मार गिराया था.