Jagan Mohan Reddy Injured in Stone Pelting: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में अपनी पार्टी वाईएसआरसीपी के लिए प्रचार कर रहे मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी पर शनिवार को अज्ञात व्यक्तियों ने पथरा किया. जिससे उनकी आंख के ऊपरी हिस्से में चोट लगने से वे घायल हो गए. मुख्यमंत्री को चोट लगने के बाद उनके आंख के ऊपरी हिस्से से खून बहते हुए भी देखा गया. हालांकि तुरन्त उनका उपचार कर दो टांके लगाए गए. सीएम जगन मोहन रेड्डी के घायल होने के बाद हर को उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है. प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी भी आन्ध्र प्रदेश के सीएम रेडी के घायल होने की सूचना मिलने पर अपने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
पथराव में सीएम जगन मोहन रेड्डी के जख्मी होने पर मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री जब अपने बस टूर के दौरान सिंह नगर के विवेकानंद स्कूल सेंटर में भीड़ का अभिवादन कर रहे थे तब उन्हें पत्थर आ लगा. जिसमें वे जख्मी हो गए. यह भी पढ़े: Jagan Mohan Reddy Injured: आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी पर विजयवाड़ा में चुनाव प्रचार के दौरान हमला! फूलों के साथ फेंके गए पत्थर, हुए घायल (See Pics-Videos)
देखें ट्वीट:
I pray for the speedy recovery and good health of Andhra Pradesh CM @ysjagan Garu.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2024
Video:
AP CM Y S Jagan Mohan Reddy was injured during #MemanthaSiddham roadshow in Vijaywada. Stone was pelted along with flowers at him. He was given first aid immediately pic.twitter.com/xf4mvTIUh8
— Naveena (@TheNaveena) April 13, 2024
Video:
VIDEO | Stones were reportedly thrown at Andhra Pradesh CM YS Jagan Mohan Reddy's convoy during his poll campaigning in Vijayawada. More details awaited.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/5XTX2Q5SSJ
— Press Trust of India (@PTI_News) April 13, 2024
सीएम रेड्डी को को चोट लगने के बाद मेडिकल रिपोर्ट में कहा है कि घाव की जगह पर दो टांके लगाए गए हैं. वहीं सीएम रेड्डी के रोड शो के दौरान पत्थर फेंके जाने की की घटना के बाद सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि घटना के पीछे विपक्षी पार्टी टीडीपी का हाथ है.
आंध्र प्रदेश में 13 मई चौथे चरण में लोकसभा के साथ विधानसभा का चुनाव:
आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण में 13 मई, 2024 को मतदान होने वाला है. आंध्र प्रदेश में जहां 25 लोकसभा सीटों कल लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं प्रदेश में विधानसभा की कुल 175 सीटो के लिए एक ही चरण में वोट डाले जायेंगे और वोटों की गिनती 4 जून, 2024 को होनी है.