Electric Charging Stations: चार्जिंग की टेंशन ख़त्म! Hyundai का ऐलान, पूरे देश में लगाएगी 600 EV फास्ट चार्जिंग स्टेशन

Charging Stations: हुंडई ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि वह पूरे देश में 600 फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी, जिससे EV मालिकों की चार्जिंग की टेंशन खत्म हो जाएगी. इस पहल का उद्देश्य भारत में EV को बढ़ावा देना और चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत करना है.

इस महीने 50 चार्जिंग स्टेशन लगेंगे:

ह्युंदई मोटर इंडिया के फंक्शन हेड-कॉरपोरेट प्लानिंग जे वान रयू ने बताया कि ये 600 चार्जिंग स्टेशंस सात साल के दौरान देश के प्रमुख राजमार्गों (Highways) और शहरों में लगाए जाएंगे. इनमें से 50 चार्जिंग स्टेशन इसी साल के अंत तक लगा लिए जाएंगे. इससे भारत में EV मार्केट 2030 तक मजबूती से बढ़ने की उम्मीद है.

हुंडई के अनुसार ये 600 चार्जिंग स्टेशन देशभर के प्रमुख शहरों और हाईवे पर लगाए जाएंगे, ताकि लोगों को लंबी दूरी की यात्रा के दौरान उन्हें चार्जिंग को लेकर कोई समस्या न हो.

 तमिलनाडु सरकार के साथ ह्युंदई  की खास करार:

दरअसल ह्युंदई भारत में EV इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए खुद काम कर रही है. कंपनी ने 2027 तक राज्य भर में 100 EV चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.