हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर मामले में चारों आरोपियों को पुलिस ने मार गिराया, भागने की कोशिश के दौरान किया एनकाउंटर
पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस और आरोपियों में मुठभेड़ शुरू हुई. पुलिस ने मुठभेड़ में चारों आरोपियों को मार गिराया.
हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर (Hyderabad Vet Rape And Murder) के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. यह एनकाउंटर गुरुवार देर रात नेशनल हाइवे-44 के पास हुआ. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपियों को एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी. पुलिस के मुताबिक चारों आरोपियों ने मौके से भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस और आरोपियों में मुठभेड़ शुरू हुई. पुलिस ने मुठभेड़ में चारों आरोपियों को मार गिराया. इन चारों आरोपियों का नाम शिवा, नवीन, केशवुलू और मोहम्मद आरिफ था. बता दें कि चारों आरोपी 14 दिन के लिए पुलिस रिमांड में थे. 4 दिसंबर को इस केस की जल्द सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का भी गठन किया गया था.
गौरतलब है कि 27 नवंबर की रात हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया था. महिला डॉक्टर का जला शव 28 नवंबर को बेंगलुरु हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास के करीब मिला था.
चारों आरोपियों को पुलिस ने मार गिराया-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह एनकाउंटर शुक्रवार तड़के 3 बजे हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक अदालत में चार्जशीट दाखिल करने के बाद इन चारों आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई थी ताकि 'सीन ऑफ क्राइम' (रिक्रिएट) किया जा सके. इसी दौरान आरोपियों ने भागने की कोशिश की. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगर यह आरोपी भाग जाते तो बड़ा हंगामा खड़ा हो जाता इसलिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. फायरिंग में चारो आरोपी मारे गए.
बता दें कि गुरुवार महिला डॉक्टर जब रात में अपने घर लौट रही थी, तो रास्ते में उनकी स्कूटी पंक्चर हो गई और उन्होंने बुधवार को वारदात से पहले अपनी बहन को फोन करके बताया था कि उनकी स्कूटी पंक्चर हो गई है. बहन को फोन करने के कुछ देर बाद ही महिला डॉक्टर का फोन स्वीच ऑफ हो गया. जब परिजनों ने महिला डॉक्टर की तलाश की तो शादनगर टोल प्लाजा के पास वो उन्हें नहीं मिली और अगले दिन उनकी अधजली लाश बरामद हुई थी.