पीएम मोदी की जनसभा के लिए हैदराबाद मेट्रो ने बंद किए तीन स्टेशन
मेट्रो (Photo Credits: Wikimedia Commons)

हैदराबाद, 3 जुलाई : हैदराबाद मेट्रो ने रविवार को सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की जनसभा के मद्देनजर तीन मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया है. हैदराबाद मेट्रो ने शाम 5.30 से 8 बजे के बीच पैराडाइज, परेड ग्राउंड और जेबीएस स्टेशनों को बंद करने की घोषणा की. जेबीएस-एमजीबीएस ट्रेनें इस दौरान सिकंदराबाद पश्चिम और एमजीबीएस के बीच चलेंगी. हैदराबाद मेट्रो रेल (एचएमआर) के प्रबंध निदेशक एनवीएस रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता करने के कारण तीन मेट्रो स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी. हालांकि कॉरिडोर 1 (मियापुर-एलबी नगर) पर कोई पाबंदी नहीं होगी. इस बीच, हैदराबाद पुलिस ने परेड ग्राउंड के आसपास के कई मार्गों पर रात 10 बजे तक यातायात प्रतिबंध लगा दिया है.

पुलिस ने जनता को परेड ग्राउंड के तीन किलोमीटर के दायरे में सभी सड़कों और जंक्शनों से बचने की सलाह दी है. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के स्थल हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एचआईसीसी) से परेड ग्राउंड तक वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. जनसभा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था के तहत 3,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. यह भी पढ़े : टीएमसी ने बंगाल में ‘पारिवारिक शासन’ को खत्म करने के शाह के संकल्प का मजाक उड़ाया

तेलंगाना भाजपा नेताओं को उम्मीद है कि इस विशाल शक्ति प्रदर्शन के लिए 10 लाख लोग जुटेंगे. तेलंगाना के विभिन्न हिस्सों से हजारों लोग पहले ही ट्रेनों और बसों से हैदराबाद पहुंच चुके हैं. बारिश की संभावना को देखते हुए आयोजकों ने टेंट लगा दिए है. उन्होंने बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 40 जनरेटर की भी व्यवस्था की है. भाजपा के एक नेता ने कहा कि दर्शकों के लिए कार्यक्रम स्थल पर 40 एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं.