हैदराबाद: मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय से शख्स ने नहीं लिया खाना, पुलिस ने किया केस दर्ज
स्विगी डिलीवरी ब्वॉय | सांकेतिक तस्वीर | (File Photo)

हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने शुक्रवार को मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय (Muslim Delivery Boy) से खाना लेने से इनकार करने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है. अजय कुमार नाम के एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इंस्पेक्टर पी. श्रीनिवास ने कहा कि स्विगी (Swiggy) के कर्मचारी मुदस्सिर सुलेमान ने एक शिकायत की थी. इसमें उसने कहा था कि एक ग्राहक ने ऑर्डर करने के बाद खाना (Food) लेने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि डिलीवरी ब्वॉय मुस्लिम था. उधर, डिलीवरी ब्वॉय ने मामला एक मुस्लिम संगठन मजलिस बचाओ तहरीक के अध्यक्ष अमजद उल्ला खान के सामने उठाया, जिन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर मामले को पोस्ट किया.

उन्होंने बताया, ‘उपभोक्ता ने चिकेन-65 का ऑर्डर दिया था और हिंदू डिलीवरी ब्वॉय भेजने का अनुरोध किया था लेकिन स्विगी ने डिलीवरी पार्सल मुस्लिम लड़के के हाथ भेज दिया. जिसके बाद उपभोक्ता ने पार्सल लेने से इनकार कर दिया.' यह भी पढ़ें- Zomato का ऑर्डर कैंसिल करने वाले अमित शुक्ला को पुलिस ने भेजा नोटिस, दी ये चेतावनी.

संपर्क किए जाने पर स्विगी ने एक बयान में कहा, ‘…हमलोग विविधता को स्वीकार करते हैं और हर तरह के विचार का आदर करते हैं. जगह और उपलब्धता के आधार पर हर ऑर्डर स्वत: डिलीवरी एक्जेक्यूटिव को मिल जाता है. ऑर्डर किसी व्यक्ति की प्राथमिकता के आधार पर नहीं दिया जाता है. एक संगठन के तौर पर हमलोग अपने सहयोगियों और उपभोक्ताओं के बीच किसी आधार पर भेदभाव नहीं करते हैं.'

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भी इस तरह का एक मामला सामने आया था जिसमें अमित शुक्ला नाम के एक शख्स ने मुस्लिम डिलीवरी ब्वॉय द्वारा खाना भेजे जाने पर जोमैटो के सामने आपत्ति जताई थी और फिर ऑर्डर कैंसल कर दिया. इस मामले पर जोमैटो ने ट्वीट कर कहा था कि खाने का कोई धर्म नहीं होता.

भाषा इनपुट