हैदराबाद के ज्वैलर ने बनाई 7801 हीरों से जड़ी ये खूबसूरत अंगूठी, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज- देंखें विडियो
7801 हीरों से बनी अंगूठी (Photo Credits: Facebook)

हैदराबाद (Hyderabad) के एक ज्वैलर (Jeweller) ने हजारों हीरों (Diamonds) से जड़ी एक खूबसूरत अंगूठी (Ring) तैयार की है. ज्वैलर ने अंगूठी में सबसे ज्यादा हीरे जमाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाया है. डायमंड स्टोर के मालिक कोट्टि श्रीकांत (Kotti Srikanth) ने फूल के आकार की एक अंगूठी बनायीं है, जिसमें कुल 7,801 हीरों को जड़ा गया है. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

हिमालय (Himalaya) में पाए जाने वाले दुर्लभ फूल ब्रह्मकमल (Brahma Kamalam) से प्रेरणा लेकर श्रीकांत ने यह खूबसूरत अंगूठी बनाई है. इसका नाम 'द डिवाइन -7801 ब्रह्म वज्र कमलम' रखा गया है. मध्यप्रदेश: पन्ना में मजदूरों के समूह को एक साथ मिले 3 हीरे, कीमत 20 लाख रुपये के करीब

कोट्टि श्रीकांत ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से बात करते हुए कहा कि भारत में फूलों की माला के साथ देवताओं की पूजा करने की परंपरा है. फूल पवित्रता का सार दर्शाते हैं. उन्होंने यह सम्मान देने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स का आभार जताया. श्रीकांत ने कहा “मुझे मेरे उत्कृष्ट कृत  के लिए विश्व स्तर पर सम्मान मिलने की काफी खुशी हुई है.”

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने एक वीडियो शेयर कर नायाब अंगूठी और उसके बनाने के तरीके को दिखाया है. रिकॉर्ड तोड़ने वाली हीरे की अंगूठी में कुल छह परतें हैं, जिसमें पहली पाँच परतों में आठ पंखुड़ियाँ बनायीं गयी हैं. जबकि केंद्र में तीन फिलामेंट के साथ अंतिम परत में छह पंखुड़ियां जोड़ी गई हैं.

आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक अंगूठी के लिए डिजाइनिंग का काम सितंबर 2018 से शुरू किया गया था. एक बार डिजाइन बनने के बाद हॉलमार्क ज्वैलर्स (Hallmark Jewellers) टीम ने हीरे की संख्या की गणना करने के लिए कंप्यूटर एडेड डिजाइन (CAD) का इस्तेमाल किया, जिससे उन्हें आवश्यक हीरों की संख्या का पता चला.