हैदराबाद: सिकंदराबाद की एक बहुमंजिला व्यावसायिक परिसर में भीषण आग लगने से महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई. पीड़ितों ने कथित तौर पर घने धुएं के कारण दम तोड़ दिया. यहां स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई, जिस कारण 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. रेस्क्यू टीम ने कॉम्प्लेक्स से 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है. जानकारी के मुताबिक सिकंदराबाद स्थित स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में गुरुवार (16 मार्च) शाम को भीषण आग लग गई थी, इस बिल्डिंग में कई लोगों के फंस गए थे. Heart Attack On Camera: चलते-चलते अचानक छात्र को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही मौत, हैदराबाद में 10 दिन में ये 5वां केस.
आग स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स की पांचवीं मंजिल पर शाम साढ़े सात बजे शार्ट सर्किट से लगी थी. हादसे के दौरान 13 लोग अंदर फंस गए थे, जिनमें से 7 को सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि अन्य 6 ने घने धुएं के कारण दम तोड़ दिया. बिल्डिंग में आग लगने के कारण लोगों में अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद कई फायर इंजन के साथ फायर विभाग ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाई और लोगों को कॉम्प्लेक्स से बाहर निकाला.
हादसे का वीडियो:
Breaking massive fire breaks out in Swapnalok Complex, Secunderabad Hyderabad several people are feared trapped in the building.#Hyderabad #firesafety pic.twitter.com/dAu1b7ouAZ
— Azmath Jaffery (@JafferyAzmath) March 16, 2023
रेस्क्यू टीमों ने लोगों को हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से बाहर निकाला. जानकारी के मुताबिक कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल में फंसे 7 लोगों को रेस्क्यू टीम ने हाइड्रोलिक क्रेन की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला. नॉर्थ जोन की डीसीपी चंदना दीप्ति के मुताबिक, इस घटना में चार महिलाओं और दो पुरुषों की जान चली गई.
उन्होंने बताया कि आग लगने के समय ये लोग बिल्डिंग अंदर थे. जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी और अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने कहा, 7 लोगों को बचाने में भी कामयाब रहे.