हैदराबाद में हुए एनकाउंटर पर उठ रहे हैं सवाल, मानवाधिकार आयोग का आदेश- तथ्यों की जांच करेगी टीम
एनकाउंटर के बाद की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली:- हैदराबाद एनकाउंटर के बाद जहां एक तरफ देश की जनता समेत कई दिग्गज नेता और अभिनेता पुलिस की तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं कई लोग इस एनकाउंटर पर सवाल उठाने लगे हैं. मामला धीरे-धीरे अब तूल पकड़ने लगा है. वहीं अब इस मामले के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने डीजी इन्वेस्टिगेशन DG (Investigation) को तुरंत टीम बनाकर टीम बनाकर जांच करने को कहा है. इस इन्वेस्टिगेशन टीम का हिस्सा एसएसपी लेवल का अधिकारी होगा. बता दें कि एनकाउंटर के बाद कांग्रेस के सीनीयर ने पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने हैदराबाद (Congress ) एनकाउंटर की जांच करने को कहा है. उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते जो भी हैदराबाद में हुआ उसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे पास भी उतनी ही जानकारी है जितनी आपके पास है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके पीछे तथ्य क्या है.

वहीं पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम ने हैदराबाद में एक पशुचिकित्सक युवकी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या करने के मामले के चारों आरोपियों को शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मार गिराए जाने की आलोचना की है. कार्ति ने एक ट्वीट में कहा, दुष्कर्म एक जघन्य अपराध है. इससे कानून के प्रावधानों के तहत कड़ाई से निपटा जाना चाहिए. जबकि मैं इस नृशंस कृत्य के कथित अपराधियों के लिए कोई सहानुभूति नहीं रखता, लेकिन मुठभेड़ में मार देना हमारे व्यवस्था पर एक धब्बा है.

बता दें कि कांग्रेस के नेता ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने हैदराबाद पुलिस द्वारा किए गए मुठभेड़ पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने जो भी हुआ है बहुत भयानक हुआ है इस देश के लिए। आप लोगों को इसलिए नहीं मार सकते, क्योंकि आप चाहते हैं. आप कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकते, वैसे भी उन्हें अदालत से फांसी की सजा मिलती. यह भी पढ़ें:- हैदराबाद रेपकांड: चारों आरोपी एनकाउंटर में ढेर, कहीं भीड़ ने बरसाए फूल तो कहीं कंधो पर लोग पुलिस वालों को लेकर नाचे.

गौरतलब हो कि हैदराबाद से करीब 50 किलोमीटर दूर शादनगर के पास चटनपल्ली में पुलिस से कथित तौर पर हथियार छीनने की कोशिश के बाद भाग रहे आरोपियों को शुक्रवार सुबह पुलिस ने मार गिराया. पुलिस वहां दुष्कर्म की रात मौका-ए-वारदात का क्राइम सीन समझने के लिए आरोपियों को लेकर गई थी.

मुठभेड़ में मारे गए चारों आरोपियों की पहचान लॉरी चालक मोहम्मद आरिफ (26) और चिंताकुंटा चेन्नाकेशावुलू (20) और लॉरी क्लीनर जोलू शिवा (20) और जोलू नवीन (20) के रूप में की गई है. सभी आरोपी तेलंगाना के नारायणपेट जिले के रहने वाले थे.