हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर: चारों आरोपी एनकाउंटर में ढेर, साइना नेहवाल बोली-पुलिस को सलाम
साइना नेहवाल (Photo Credits-Getty Images)

नई दिल्ली. हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप (Hyderabad Rape-Murder Case) करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है. जानकारी के अनुसार यह एनकाउंटर नेशनल हाइवे-44 के पास किया गया है. पुलिस आज तड़के सुबह आरोपियों को एनएच-44 पर क्राइम सीन रिक्रिएट कराने के लिए लेकर गई थी. इसी दौरान आरोपियों ने पुलिस से हथियार छीन लिया और मौके से भागने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को ढेर कर दिया. इस खबर के सामने आने के बाद पुरे देश के दिग्गज हस्तियों की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी कड़ी में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने खुशी जाहिर की है.

साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने ट्वीट कर कहा कि ग्रेट वर्क हैदराबाद पुलिस, हम आपको सैल्यूट करते हैं. उल्लेखनीय है कि 27-28 नवंबर की रात को हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद महिला डॉक्टर का जला शव पुलिस को मिला था. इस घटना की तीखी प्रतिक्रिया देश के हर कोने से सामने आयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को 29 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया था. यह भी पढ़े-हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया, मायावती बोली- यूपी पुलिस को लेनी चाहिए सीख    

साइना नेहवाल ने ट्वीट कर कहा- हैदराबाद पुलिस को सलाम

वही इस एनकाउंटर पर हैदराबाद की महिला डॉक्टर (दिशा) के पिता ने कहा कि मेरी बेटी की मौत के 10 दिन के अंदर आरोपियों को मार दिया गया. मैं सूबे की तेलंगाना सरकार, पुलिस और मेरे साथ खड़े लोगों को बधाई देता हूं. अब मेरी बच्ची की आत्मा को शांति मिल गई.