आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) के कुकटपल्ली (Kukatpally) इलाके में आज शाम 6.30 बजे अचानक एक बस में आग लग गई. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि बस में आग कैसे लगी और इसके पीछे का क्या कारण रहा.
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के गोल्लाप्रोलु में एक रेलगाड़ी अचानक 'बर्निंग ट्रेन' बन गई थी. यह देखते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. टाटानगर और यशवंतपुर के बीच चलने वाली इस ट्रेन की पैंट्री कार में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई थी. यह घटना गोल्लाप्रोलु के समीम हुई. मगर रेल में मौजूद स्टाफ और यात्रियों ने समझदारी दिखाते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया था. यह भी पढ़ें-हरियाणा: कुरुक्षेत्र के पिपली इलाके में भीषण हादसा, बस में आग लगने की घटना में 2 की मौत, 12 घायल
Hyderabad: A bus caught fire in Kukatpally area, at about 6.30 pm today. No casualties reported. More details awaited. pic.twitter.com/H8QTmOliXj
— ANI (@ANI) November 9, 2019
वहीं इन दोनों घटनाओं से कुछ दिन पहले शहर के कुक्कटपल्ली में ही टीएसआरटीसी की दो बसें आपस में भिड़ गईं थी. हालांकि इस हादसे में भी कोई हताहत नहीं हुआ था.