Hyderabad: सड़क पर टहल रहे पांच साल के बच्चे की आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर ले ली जान, सामने आया दिल दहला देने वाला Video
Hyderabad Dog Attack (Photo: Twitter)

हैदराबाद में रविवार को आवारा कुत्तों के एक झुंड ने एक पांच साल के बच्चे को घेर लिया और उसे नोच-नोच कर मार डाला. दिल दहलाने वाली यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में घटना के कैद हो गई. वीडियो में बच्चा अकेला चलता नजर आ रहा है. तभी तीन कुत्ते बच्चे की ओर बढ़ते हुए आते हैं और उसे घेर लेते हैं. लड़का भागने की कोशिश करता है, लेकिन कुत्ते उसके पास आ जाते हैं और उसे जमीन पर धकेलकर नोचने लगते हैं. गुरुग्राम में पालतू कुत्ते के हमले में बाल-बाल बची 12 साल की बच्ची.

रविवार को हुई ये पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई. जिस मासूम को कुत्तों ने अपना शिकार बनाया, उसका नाम प्रदीप था और उम्र पांच साल थी. कुत्तों के हमले के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक लड़के के पिता एक सुरक्षा गार्ड हैं वही उसे अपने कार्यस्थल पर ले गए थे और जब वह अकेला घूम रहा था तो कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया.

CCTV फुटेज:

बच्चे की हुई मौत

घटना पर तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने कहा, 'हम अपने नगर पालिकाओं में स्ट्रीट डॉग के खतरे से निपटने की कोशिश कर रहे हैं. हमने पशु देखभाल केंद्र, पशु जन्म नियंत्रण केंद्र बनाए हैं. परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.'

मंत्री केटी रामा राव ने कहा कि, 'परिवार के प्रति मेरी सच्ची संवेदना, मुझे पता है कि मैं बच्चे को वापस नहीं ला सकता. मैं अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ करूंगा ताकि यह दोबारा न हो.' उन्होंने कहा, 'हमारे जैविक अपशिष्ट निपटान को भी बढ़ाने की जरूरत है. इसलिए, हम निश्चित रूप से अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ करेंगे.