Delhi Shocker: पति को नींद की गोलियां देकर सुलाया, फिर करंट लगाकर मार डाला; पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश
(Photo Credits Twitter)

Delhi Shocker: दिल्ली के द्वारका से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी. ये मामला 13 जुलाई को तब सामने आया जब 35 वर्षीय करन देव की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. पत्नी सुष्मिता देव ने परिवार को बताया कि करन को करंट लग गया है और वह बेहोश है. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुरुआत में मामला दुर्घटना जैसा लग रहा था, लेकिन करन के भाई कुणाल को कुछ शक हुआ.

ये भी पढें: डिजिटल गिरफ्तारी कर दिल्ली के डॉक्टर से 15 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

फोन खंगालने पर हुआ खुलासा

पोस्टमार्टम से बचने की  सुष्मिता और उसके साथी राहुल की जिद ने परिवार को और चौकन्ना कर दिया. जब कुणाल ने सुष्मिता का फोन खंगाला, तो चौंकाने वाले चैट सामने आए, जिसमें वह अपने प्रेमी राहुल (जो करन का रिश्ते में जीजा भी है) के साथ हत्या की पूरी योजना बनाते दिखी.

चैट में साजिश रच रहे थे आरोपी

चैट में राहुल सुष्मिता को दवा देने और फिर करंट देने की सलाह देता है. एक चैट में सुष्मिता लिखती है, “तीन घंटे हो गए, दवा देने के बाद भी कुछ नहीं हुआ, न उल्टी, न कुछ और... मर ही नहीं रहा." इसके जवाब में राहुल लिखता है, “तो उसे करंट दे दो.” आगे की बातचीत में सुष्मिता पूछती है, “कैसे बांधूं उसे?” राहुल जवाब देता है, “टेप से.”

जानकारी के मुताबिक, सुष्मिता और राहुल पिछले दो साल से रिश्ते में थे और करन को रास्ते से हटाकर एक साथ जिंदगी बिताना चाहते थे. करन की संपत्ति भी इस साजिश के पीछे एक बड़ा कारण बताई जा रही है.

सुष्मिता और राहुल गिरफ्तार

पुलिस ने सुष्मिता और राहुल दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है. अब पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इस साजिश में और कोई शामिल था.

इस घटना ने न सिर्फ इलाके में सनसनी फैला दी है बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि प्यार और लालच जब अंधा हो जाए, तो इंसान क्या कुछ कर गुजरता है.