UP Shocker: दहेज के लिए नई दुल्हन को उतारा मौत के घाट, ससुराल वाले फरार
लखनऊ (Lucknow) में दहेज के लिए एक नवविवाहिता की हत्या (Murder for Dowry) कर दी. घटना के बाद महिला का पति और ससुराल वाले फरार हो गए. 28 वर्षीय महिला सरिता प्रजापति की शादी विमल सिंह यादव से पिछले साल 21 नवंबर को हुई थी.
लखनऊ, 10 जनवरी: लखनऊ (Lucknow) के पारा थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की दहेज के लिए उसके पति और ससुराल वालों ने कथित तौर पर हत्या (Murder for dowry) कर दी. अब महिला का पति और ससुराल वाले फरार हैं. पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. Haryana Shocker: नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग के साथ किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाकर वसूल रहे थे रुपये
28 वर्षीय महिला सरिता प्रजापति की शादी विमल सिंह यादव से पिछले साल 21 नवंबर को हुई थी. उसके पिता दोस्त श्रृंगार ने कहा कि विमल और उसके माता-पिता अक्सर सरिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे.
उन्होंने कहा कि मैंने शादी के दौरान विमल को कई तोहफे दिए थे, लेकिन उसका परिवार सरिता पर प्लॉट खरीदने के लिए दहेज के रूप में अतिरिक्त 15 लाख रुपये लाने का दबाव बना रहा था. रविवार शाम को सरिता ने अपने पिता को फोन किया और कहा कि विमल और उसके माता-पिता उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मैं उसके घर जा रहा था, तभी मुझे विमल का फोन आया जिसने कहा कि सरिता की ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय मौत हो गई है. पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि विमल और उसके परिवार के सदस्यों ने सरिता की हत्या की है और इसे आत्महत्या का रूप देने कि कोशिश कर रहे हैं.
काकोरी के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) आशुतोष कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मृतक के पति और ससुराल वालों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
नोएडा में भी दहेज हत्या का मामला सामने आया है. दादरी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. मृतका के भाई वारिस ने उसके पति अनीश के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. प्रभारी निरीक्षक संजीव बिश्नोई ने बताया कि मोहल्ला मेंवातियान में रहने वाली सोनम (26) का शव उसके घर में पंखे से लटका हुआ मिला था.