जेएनयू में लेफ्ट विंग के छात्रों का हंगामा, वीसी की पत्‍नी को बनाया बंधक

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के वीसी के घर तक मार्च निकालने का आह्वान किया गया था.

जेएनयू (JNU) के कुलपति (Photo Credit-Twitter)

नई दिल्‍ली. जवाहर लाल नेहरू विश्‍वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में सोमवार शाम को लेफ्ट विंग के छात्रों ने हंगामा किया. जानकारी के अनुसार उन्‍होंने वीसी के घर में घुसने की कोशिश की. जेएनयू (JNU) के कुलपति जगदीश कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मेरे घर में लेफ्ट विंग के सैकड़ों छात्र घुस गए हैं. इस समय घर में मेरी पत्‍नी अकेली हैं और वह काफी डरी हुई हैं.

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम  जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के वीसी के घर तक मार्च निकालने का आह्वान किया गया था.

छात्र उसके घर पहुंचे और घुसने की कोशिश की. उन्हें सुरक्षा कर्मचारियों ने रोक दिया. अब तक अधिकांश छात्र अपने छात्रावास में वापस चले गए हैं. हालात काबू में हैं.

Share Now

\