Human Trafficking Racket: जम्मू-कश्मीर के बारामुला में मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, चार लड़कियों को बचाया

Human Trafficking Racket:  जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने बारामुला जिले में मानव तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार नाबालिग लड़कियों को बचाया. पुलिस ने एक बयान में कहा,“ जांच में पता चला है कि उशकुरा निवासी शकील अहमद भट नाबालिग लड़कियों की तस्करी और शोषण में शामिल था.” पुलिस ने कहा,“आरोपी के घर पर छापेमारी कर हमने तीन रोहिंग्या नाबालिग लड़कियों को बरामद किया. यह भी पढ़ें: Thane Shocker: ठाणे में दरिंदगी की हदें पार, रेप के बाद महिला को पहाड़ी से नीचे धकेला, 3 आरोपी गिरफ्तार

येे लड़कियां बर्मा की हैं.” पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान शकील ने बारामुला शहर के कनली बाग निवासी मेहराज अहमद तांत्रे को एक लड़की बेचने की बात कबूल की. “तांत्रे के घर पर छापेमारी के बाद एक और पीड़ित, रोहिंग्या बर्मा की एक नाबालिग लड़की बरामद हुई. हमने शकील अहमद भट और मेहराज अहमद तांत्रे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि रैकेट में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने का प्रयास जारी है.