पटना: बिहार (Bihar) में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) यानी चमकी बुखार का कहर जारी है. इस बीच इस मुजफ्फरपुर के श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) में इलाज करवा रहे बच्चों के माता- पिता व्यवस्था को लेकर सवाल उठा ही रहे थे कि एक ताजा खबर इस अस्तपाल को लेकर सामने आई है. खबरों के अनुसार अस्पताल परिसर की झाड़ियों में कई नरकंकाल मिला हैं. इस खबर के बाद अस्पताल के साथ ही प्रशासन में हडकंप मच गया है.
अस्पताल परिसर में नरकंकाल मिलने के बाद अस्पताल के अधीक्षक एसके शाही ने कहा कि पोस्टमार्टम विभाग प्रिंसिपल के अधीन है लेकिन इसे मानवीय दृष्टिकोण से भी देखना चाहिए. मैं प्रिंसिपल से इसके लिए जांच कमेटी बनाने की बात करूंगा. खबरों की माने तो एसके शाही द्वरा यह बात कहने के बाद इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू हो गई है. यह भी पढ़े: बिहार: चमकी बुखार पीड़ितों से मिलने पहुंचे कन्हैया कुमार, मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल का किया दौरा
Bihar: Human skeletal remains found behind Sri Krishna Medical College & Hospital, Muzaffarpur. SK Shahi, MS SKMCH says,"Postmortem dept is under Principal but it should be done with a humane approach. I'll talk to the Principal & ask him to constitute an investigating committee" pic.twitter.com/TBzuo2ZnqP
— ANI (@ANI) June 22, 2019
बता दें कि चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का इसी अस्पताल में चल रहा है. प्रतिदिन एईएस से बच्चों की मौत हो रही है. खबरों के अनुसार मौत का आकड़ा बढ़ते ही जा रहा है और मरने वालों मासूमों की संख्या करीब 160 पहुंच गई है.