Weather Forecast Tomorrow: कल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?, यहां जाने 31 मई का अनुमान
दिल्ली, यूपी और राजस्थान समेत देश के तमाम राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. ऐसा लग रहा है कि आसमान से आग बरस रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल के मौसम के बारे में एक राहत भरी खबर दी है.
कल का मौसम: दिल्ली, यूपी और राजस्थान समेत देश के तमाम राज्य इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. ऐसा लग रहा है कि आसमान से आग बरस रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल के मौसम के बारे में एक राहत भरी खबर दी है. IMD ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में प्रवेश कर चुका है और आज, 30 मई, 2024 को पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश भागों में आगे बढ़ जाएगा. इसके चलते अगले चौबीस घंटे के भीतर देश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इससे चिलचिलाती हुई गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कई दिनों से पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान के ऊपर एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसकी वजह से गर्म हवा ऊपर जाने की बजाए निचले वातावरण का तापमान ही बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज हो सकती है बारिश, जानिए आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम?
दक्षिण-पश्चिम मानसून केरल में प्रवेश कर चुका है
पूर्वानुमान के मुताबिक, 31 मई से दो जून तक राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर के राज्यों अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नगालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम में मानसून के आगमन की सामान्य तारीख 5 जून है. 31 मई को कोंकण और गोवा के कुछ इलाकों में लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है. वहीं, आज पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सोंं के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट है.