Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम?, यहां जाने 12 जून का पूर्वानुमान

देशभर में प्री-मानसून बारिश से लोगों को चुभती-जलती गर्मी से राहत मिलने लगी है. आज भी कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. इस बीच मौसम का अनुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट ने कल यानी 12 जून का पूर्वानुमान जारी किया है.

Photo- Twitter

Weather Forecast Tomorrow: देशभर में प्री-मानसून बारिश से लोगों को चुभती-जलती गर्मी से राहत मिलने लगी है. आज भी कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है. इस बीच मौसम का अनुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट ने कल यानी 12 जून का पूर्वानुमान जारी किया है. स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिणी कोंकण गोवा, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

केरल, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, लक्षद्वीप, सिक्किम और पश्चिमी असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain In Mumbai: मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में कई जगहों पर जोरदार बारिश, मौसम में फैली ठंडक-Video

अगले 24 घंटों में महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक में होगी भारी बारिश

पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और यूपी में लू चलने का अलर्ट

वहीं, विदर्भ, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और दक्षिणी गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और ओडिशा के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्रों के कई भागों में लू चलने की संभावना है.

Share Now

\