Weather Forecast Tomorrow: इस बार समय से पहले मानसून आने के चलते देशभर में झमाझम बारिश हो रही है. पूर्वात्तर समेत पहाड़ी राज्यों में बारिश ने अपना कहर भी दिखाना शुरू कर दिया है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 9 जुलाई का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10 और 11 जुलाई, पश्चिम उत्तर प्रदेश में 11 जुलाई, बिहार में 10 से 12 जुलाई, पूर्वी मध्य प्रदेश में 10 और 11 जुलाई, पश्चिम मध्य प्रदेश में 9 और 11 जुलाई, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम में 8 और 12 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है.
इसके अलावा तटीय कर्नाटक में 9 और 12 जुलाई, कोंकण एवं गोवा में 9, 11 और 12 जुलाई, अरुणाचल प्रदेश में 09 जुलाई, मध्य महाराष्ट्र में 9, 11 और 12 जुलाई को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं.
ये भी पढे़ं: Mumbai Rains: मुंबई में भारी बारिश का कहर, खराब मौसम का हवाई यात्रा पर असर, कई फ्लाइट्स प्रभावित
वहीं मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने भी कल यानी 9 जुलाई के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश संभव है. उत्तर बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, दक्षिण ओडिशा, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप, पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, राजस्थान, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, लद्दाख, रायलसीमा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश के आसार हैं.