Weather Forecast Tomorrow: कैसा रहेगा कल का मौसम? यहां जानें 15 जुलाई का पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के मुताबिक, आज से मानसून नीचे की ओर जा रहा है. आने वाले दिनों के लिए तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहां 20 सेमी से अधिक बारिश हो सकती है. आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होगी.
Weather Forecast Tomorrow: देशभर में मानसून सक्रिय हो चुका है. इसका सबसे ज्यादा असर पश्चिमी, पूर्वोत्तर और पहाड़ी के राज्यों में देखा जा रहा है. महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, गोवा, असम, उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश का दौर जारी है. वहीं, यूपी, बिहार, पंजाब और हरियाणा में भी रुक-रुककर बारिश हो रही है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कल यानी 15 जुलाई का पूर्वानुमान जारी कर दिया है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार के मुताबिक, आज से मानसून नीचे की ओर जा रहा है. आने वाले दिनों के लिए तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहां 20 सेमी से अधिक बारिश हो सकती है. आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होगी.
ये भी पढ़ें: Mumbai Rain Forecast: मौसम विभाग ने मुंबई में बारिश में कुछ कमी आने का पूर्वानुमान किया
कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा के लिए बारिश का रेड अलर्ट
15 से 17 जुलाई के बीच मुंबई में भारी बारिश की संभावना
वहीं मौसम का आकलन करने वाली एजेंसी स्काईमेट ने बताया है कि भारत के पश्चिमी तट पर अगले कुछ दिनों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मुंबई में 15 जुलाई से 17 जुलाई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. स्थानीय निवासी अधिकारियों द्वारा जारी सभी सलाहों का पालन करें.