Paytm FASTags: पेटीएम फास्टैग को कैसे Dectivate करें और ऑनलाइन कैसे खरीदें, जानें सबसे आसान तरीका- (Watch Tweet)
Fastag Credit- Wikimedia commons

Paytm FASTags: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कई तरह के बैन लगाए हैं. इसमें फास्टैग रिचार्ज पर पाबंदी भी शामिल है. RBI ने राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को पेटीएम पेमेंट्स बैंक की बजाय 32 अधिकृत बैंकों से FASTags खरीदने के लिए कहा है. 15 मार्च के बाद पेटीएम फास्टैग काम नहीं करेगा. ऐसे में किसी भी असुविधा से बचने के लिए तय तारीख से पहले किसी अन्य बैंक द्वारा जारी नया फास्टैग खरीद लें.

हालांकि, RBI ने यह भी बताया है कि उपयोगकर्ता अपने पुराने फास्टैग को कैसे बंद कर सकेंगे और रिफंड के लिए कैसे अनुरोध कर सकेंगे.

अपना Paytm FASTags कैसे Dectivate करें?

मौजूदा Paytm FASTag अकाउंट को बंद करने के लिए आप 1800-120-4210 पर कॉल करें

अपना मोबाइल नंबर बताएं जिसके लिए FASTag पंजीकृत किया गया है

वाहन रजिस्ट्रेशन संख्या (VRN) या टैग आईडी भी शामिल करें

इसके बाद Paytm के सहायता एजेंट से बात करके FASTag अकाउंट को बंद कराएं

यह भी पढ़ें: Paytm Payments Bank Probe: विदेशी मुद्रा उल्लंघन को लेकर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ मामला दर्ज, ED ने शुरू की जांच

इस खबर से जुड़ा ट्वीट देखें: 

Paytm FASTag को बंद करने का अन्य तरीका?

सबसे पहले Paytm ऐप ओपन करें

इसके बाद प्रोफाइल आइकन पर टैप करें

इसके बाद हेल्प और सपोर्ट ऑप्शन पर टैप करें

अब 'Banking Services & Payments' ऑप्शन सेलेक्ट करें

फिर फास्टैग ऑप्शन सेलेक्ट करें

इसके बाद 'Chat with us' ऑप्शन सेलेक्ट करें

अब डिएक्टिवेशन रिक्वेस्ट जनरेट करें

नया FASTag ऑनलाइन कैसे खरीदें?

My FASTag ऐप डाउनलोड करें।

FASTag खरीदें पर क्लिक करें

यह आपको टैग खरीदने के लिए एक ई-कॉमर्स लिंक पर ले जाएगा

अब आप यहां से FASTag खरीद सकते हैं

बता दें, FASTags को एयरटेल पेमेंट्स बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDBI बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, SBI और YES बैंक सहित सदस्य बैंकों से भी खरीदा जा सकता है.