अगर आप या आपके परिवार का कोई सदस्य 18 साल का हो गया है, और अब वोटर कार्ड (Voter ID Card) बनवाना चाहता है, तो यह खबर आपके बहुत काम की है. अब वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों की लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है. चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने वोटर कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल और तेज़ बना दिया है.
अब केवल 15 दिनों में आपका वोटर कार्ड बनकर आपके घर पहुंच जाएगा. यह सुविधा देशभर में लागू कर दी गई है, और इसके तहत ऑनलाइन आवेदन, ट्रैकिंग और डिलीवरी – सब कुछ डिजिटल तरीके से किया जाएगा.
क्या है यह नई व्यवस्था?
चुनाव आयोग ने हाल ही में एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (Standard Operating Procedure) जारी किया है, जिसके तहत अब वोटर कार्ड की प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति लाई गई है. इस प्रक्रिया की निगरानी मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी द्वारा की जा रही है.
घर बैठे ऐसे करें आवेदन जाने पूरी प्रक्रिया स्टेप-बाय-स्टेप
- सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाएं.
- फिर वेबसाइट पर जाकर ‘Sign Up’ पर क्लिक करें.
- अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें.
- फिर दिए गए कैप्चा कोड को ध्यान से भरें.
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा, उसे दर्ज करें और वेरिफिकेशन पूरा करें.
- अब अपनी पूरी जानकारी फॉर्म 6 में भरे (नाम, जन्मतिथि, पता, रिश्तेदार का नाम आदि).
- वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज (जैसे आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, बिजली बिल आदि) अपलोड करें.
- सभी जानकारी भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म सबमिट करें, इसके बाद आपको एक रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा.
- इस रेफरेंस नंबर की मदद से आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति देख सकते हैं.
कैसे करें एप्लिकेशन स्टेटस चेक?
- सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाकर लॉगिन करना होगा.
- लॉगिन करने के बाद वेबसाइट के मेनू में दिए गए ‘Track Application Status’ सेक्शन पर क्लिक करें.
- अब आपको अपना रेफरेंस नंबर (जो आवेदन करते समय मिला था) और अपना राज्य (State) चुनना होगा.
- इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें.
- अब आपकी स्क्रीन पर आपके वोटर कार्ड आवेदन की पूरी स्थिति (जैसे आवेदन स्वीकार हुआ या कार्ड प्रिंट हो चुका है आदि) दिखाई देगी.
हर स्टेज की मिलेगी एसएमएस अलर्ट से जानकारी
इस नई व्यवस्था के तहत डाक विभाग (India Post) की मदद से वोटर कार्ड आपके पते पर भेजा जाएगा. साथ ही, हर चरण की जानकारी एसएमएस (SMS) के जरिए आपके मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी.













QuickLY