VIDEO: यूपी के अमेठी में तहसीलदार की गुंडागर्दी! लोन वसूली के लिए ईंट भट्ठा मालिक को पीटा, वीडियो वायरल होने पर दी सफाई

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तिलोई तहसील के गांव बतिया में लोन रिकवरी के लिए आए तहसीलदार की टीम ने ईंट-भट्ठा मालिक को लाठियों और लात-घूंसों से पीटा है

Photo- X/@Amarbhartiyalko

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां तिलोई तहसील के गांव बतिया में लोन रिकवरी के लिए आए तहसीलदार की टीम ने ईंट-भट्ठा मालिक को लाठियों और लात-घूंसों से पीटा है. यह पूरी घटना एक वीडियो में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. बताया जा रहा है कि रेहान लंबरदार ने ईंट भट्ठे के लिए 36 लाख रुपये का लोन लिया था, लेकिन व्यापार बंद हो जाने के बाद लोन की किस्तों का भुगतान नहीं हो पाया.

इसके बाद लोन की बकाया रकम की रिकवरी के लिए गए तहसीलदार अभिषेक यादव और कुछ पुलिसकर्मियों ने ईंट-भट्ठा मालिक की पिटाई कर दी. फिर रेहान और उनके बेटे को थाने ले गए.

ये भी पढें: VIDEO: अमेठी में नहर का पानी गांव में घुसा, भीषण ठंड में ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी, माइनर की पटरी कटने से जलमग्न हुआ परिसर

यूपी के अमेठी में तहसीलदार ने ईंट भट्ठा मालिक को पीटा

तहसीलदार ने दी सफाई

इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए तहसीलदार अभिषेक यादव ने कहा, ''यह घटना चुनावी रंजिश के कारण हुई है. कुछ लोग जानबूझकर उनका नाम खराब करने के लिए यह वीडियो वायरल कर रहे हैं.'' हालांकि, पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और सही जांच के आदेश दिए हैं.

जल्द पैसे जमा कर दूंगा: बकायेदार

वहीं, बकायेदार रेहान लंबरदार का कहना है कि सेटलमेंट की प्रक्रिया अभी चल रही है. वह धीरे-धीरे बकाया पैसे जमा कर देगा.

Share Now

\