Bihar Honor Killing: बिहार में महिला ने दो बेटों के साथ मिलकर बेटी की हत्या की

बिहार में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है बिहार के सीतामढ़ी जिला में एक महिला ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी

Murder Representative (Photo Credit: Pixabay)

पटना, 24 जुलाई: बिहार में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है बिहार के सीतामढ़ी जिला में एक महिला ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी रिपोर्ट के अनुसार, घटना रविवार देर रात जिले के परसौनी मधवार गांव की है परसौनी थाने के एसएचओ के मुताबिक, आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो बेटे फरार हैं. यह भी पढ़े: Bihar Shocker: स्कूटी पर सीटबेल्ट नहीं लगाने पर ट्रैफिक पुलिस ने शख्स पर लगाया 1000 रुपये का जुर्माना

पीड़िता कथित तौर पर उसी गांव के एक युवक के साथ रिश्ते में थी, जो उसके माता-पिता और दो भाइयों को मंजूर नहीं था जब वह युवक से शादी करने के अपने फैसले पर अड़ी रही तो उसकी मां और दो भाइयों ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.

हत्या के बाद उन्होंने शव को एक खाली प्लॉट में दफना भी दिया, लेकिन कुछ ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी एसएचओ ने कहा कि हमने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है उसके दो बेटे, जो हत्या में शामिल थे, फरार हैं और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है उन्होंने आगे कहा कि आरोपी के कबूलनामे के आधार पर शव को उस जगह से बरामद कर लिया गया है, जहां उसे दफनाया गया था.

Share Now

\