होम क्वारंटाइन कोरोना पॉजिटिव महिला रिश्तेदारों के यहां घूमती रही, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया दर्ज मुकदमा
कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: स्वास्थ्य विभाग ने जिस महिला को कोरोना संदिग्ध मानकर होम क्वारंटाइन कराया, वो तमाम रिश्तेदारों के यहां घूमती मिली.फिलहाल कोरोना को लेकर लापरवाह इस महिला के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है. मध्य जिला पुलिस के एक आला अफसर ने रविवार को आईएएनएस से महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिये जाने की पुष्टि की है. महिला की उम्र करीब 30 साल है। इस महिला को कोरोना संदिग्ध मानकर दिल्ली सरकार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वारंटाइन किया था.

बाद में 18 अप्रैल को जांच में यह भी साबित हो गया कि महिला कोरोना पॉजिटिव है.लिहाजा स्वास्थ्य विभाग की नजरें इस होम क्वारंटाइन महिला के ऊपर और ज्यादा कड़ी हो गयीं. एक दिन अचानक ही स्वास्थ्य विभाग की टीम जांचने के लिए महिला के चितली कबर स्थित उस मकान पर जा पहुंची, जहां उसे क्वारंटाइन किया गया था। महिला होम कक्वारंटाइन वाली जगह से गायब थी. यह भी पढ़े: दिल्ली के जगजीवन राम अस्पताल के 19 और कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित

दो-तीन दिन पहले महिला की तलाश में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम को पता चला कि तमाम सख्त हिदायतों के बाद भी महिला दरियागंज में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के यहां भी गयी. पता चला है कि पाबंदियों को नजरंदाज करने के बाद महिला मनमर्जी से जहां तहां घूमती रही। लिहाजा पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.