पुलवामा आतंकी हमला: बडगाम में राजनाथ सिंह ने दिया शहीदों को कंधा, गूंजे 'वीर जवान अमर रहे' के नारे
राजनाथ सिंह ने दिया शहीदों को कंधा (Photo Credit-ANI)

जम्मू-कश्मीर में CRPF के काफिले पर हुए आतंकी हमले से पूरे देश में शोक है. इस हमले से भारत की आत्मा दहल गई है है. हर हिंदुस्तानी आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है. इस बीच देश के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) श्रीनगर पहुंचे. राजनाथ यहां से सीआरपीएफ के कैंप बडगाम पहुंचे जहां उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीआरपीएफ कैंप में 'वीर जवान अमर रहे' के नारे गूंजे. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी साथ उन्होंने शहीदों के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया.

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक और सेना के उत्तरी कमान के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने भी पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. राजनाथ सिंह के श्रीनगर रवाना होने से पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की बैठक हुई. यह भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला: जवानों की शहादत पर CRPF ने लिया बदले का प्रण, कहा- ना भूलेंगे, ना बख्शेंगे

सीसीएस की बैठक खत्म होने के बाद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान से बदले की बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि लोगों का खून खौल रहा है. मैं भलीभांति इसको समझ पा रहा हूं. देश में कुछ कर गुजरने की भावनाएं हैं, वह भी स्वभाविक है. हमारे सुरक्षाबलों को पूर्ण स्वतंत्रता दे दी गई है और सैनिकों के शौर्य पर पूरा भरोसा है.

पीएम ने कहा यह हमला करके आतंकी संगठन बहुत बड़ी गलती कर चुके हैं, इसकी बहुत कीमत उन्हें चुकानी होगी. हमले के पीछे जो ताकते हैं हमले के जो भी गुनहगार हैं उन्हें उनके किए की सजा जरुर मिलेगी. पीएम ने कहा देश एक साथ है. अब देश का एक ही स्वर है. लड़ाई हम जीतने के लिए लड़ रहे हैं. हमारा पड़ोसी अगर ये समझ रहा है कि जिस तरह की साजिश वो रच रहा है उससे भारत में स्थिरता पैदा करने में सफल हो जाएगा, तो यह ख्वाब छोड़ दे. यह कभी नहीं हो पाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि सुरक्षबलों को पूरी आजादी है, गुनहगारों को सजा जरुर मिलेगी.