लॉकडाउन 5.0 को लेकर चर्चा शुरू, गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर मांगे सुझाव

खबरों की माने तो कुछ राज्यों को छोड़ दें तो जो महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के मामले जायदा हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है इन प्रमुख राज्यों में कुछ जिलों को छोड़ दे तो राज्य की सरकारे लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार से अनुरोध करेगी.

गृहमंत्री अमित शाह (फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली: कोरोना महामारी को रोकने को लेकर देश में लॉकडाउन घोषित हैं. जो लॉकडाउन 4.0 की अवधि तीन दिन बाद 31 मई को खत्म हो रहा है. ऐसे में आगे लॉकडाउन 5.0 बढ़ाया जाए या नहीं गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों से गुरुवार को फोन पर उनकी राय जानने की कोशिश की. बातचीत के दौरान उन्होंने लॉकडाउन 4.0 की स्थित जाने के साथ ही आगे लॉकडाउन बढ़ाया जाए या नहीं 31 मई से पहले लोगों के सुझाव मांगे हैं. ताकि आगे लॉकडाउन बढ़ाना है या नहीं इस पर फैसला लिया जा सके. इसके पहले देश में चार बार लागू लॉकडाउन को लेकर पीएम मोदी राज्य के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात कर सुझाव मांगे थे. जिसके बाद लॉकडाउन लागू करने और बढ़ाने पर फैसला लिया गया था.

गृह मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार फिलहाल मुख्यमंत्रियों की राय का पता नहीं लग पाया है. लेकिन यह समझा जा रहा है कि उनमें से अधिकतर राज्य के मुख्यमंत्री लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म नहीं करना चाहते हैं बल्कि आगे पूरे राज्य में नहीं लेकिन अलग- अलग उन जिलों में जहां कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. उन जिलों में लॉकडाउन आगे रखना चाहते हैं. खबरों की माने तो कुछ राज्यों को छोड़ दें तो महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के मामले सबसे ज्यादा हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है इन प्रमुख राज्यों में कुछ जिलों को छोड़ दे तो राज्य की सरकारे लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार को अपना सुझाव देंगे. यह भी पढ़े: Lockdown 5.0: कुछ ऐसी हो सकती है 1 जून से लगने वाली संभावित लॉकडाउन की गाइडलाइन

वहीं पीएम मोदी 31 मई को जिस दिन लॉकडाउन की समय सीमा समाप्त हो रही है. उसी दिन प्रधानमंत्री देश की जनता से अपने रेडियों कार्यक्रम 'मन की बात' करने वाले हैं. जो अमित शाह द्वारा राज्य के मुख्यमंत्रियों के सुझाव आने के बाद पीएम मोदी के मन की बात के समय ही स्पष्ट हो जाएगा कि आगे लॉगडाउन आगे बढ़ेगा या नहीं.

बता दें कि देश में कोरोना महामारी को  रोकने को लेकर 25 मार्च से लॉकडाउन घोषित हैं.पहला लॉकडाउन 25 मार्च से 14 अप्रैल तक था. जिसके बाद तीन बार लॉकडाउन बढ़ाया गया. जो इस बार बढाया गया तो  यह पांचवा लॉकडाउन रहेगा. हालांकि उम्मीद जताई जा रही हैं देश में पांचवा लॉकडाउन लगेगा. क्योंकि कुछ राज्यों को छोड़ दे तो कोरोना वायरस के मामले कम होने की अपेक्षा तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. क्योंकि इस महामारी से  भारत में अब तक 158333 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं. वहीं इस महामारी से 4531 लोगों की जान जा चुकी हैं. 67692 लोग ठीक हुए हैं तो  एक्टिव मामले 86110 हैं.

 

Share Now

\