ओडिशा : कालाहांडी जिले के आश्रयगृह में HIV संक्रमित लड़कियों के यौन शोषण की जांच शुरू

ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक आश्रयगृह के अधीक्षक द्वारा एचआईवी संक्रमित नाबालिग लड़कियों के कथित यौन शोषण की खबरों की अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. कालाहांडी के सीडब्ल्यूसी ने भी बोलंगिर में अपने समकक्ष से इस मामले की जांच करने का अनुरोध किया है.

एचआईवी (Photo Credits: LubricityforDryMouth/Twitter)

भवानीपटना : ओडिशा (Odisha) के कालाहांडी जिले में एक आश्रयगृह के अधीक्षक द्वारा एचआईवी संक्रमित नाबालिग लड़कियों के कथित यौन शोषण (Sexual Exploitation) की खबरों की अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने यह जानकारी दी. स्थानीय समाचार चैनलों द्वारा आठ वर्षीय एचआईवी संक्रमित लड़की के कथित यौन शोषण की खबर दिये जाने के बाद कालाहांडी जिला प्रशासन, पुलिस, बाल कल्याण समिति (Child Welfare Committee) और कालाहांडी की जिला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) ने जांच शुरू कर दी है.

उक्त लड़की केंद्र में रहती थी. बोलंगिर की रहने वाली लड़की की मां ने आरोप लगाया कि आश्रयगृह अधीक्षक सरोज दास द्वारा उनकी बेटी और अन्य लड़कियों का यौन शोषण किया गया. महिला ने आरोप लगाया कि उसके बाद उसे अपनी बेटी को घर वापस लाने के लिए मजबूर किया गया.

दास को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को 3 जून तक रिपोर्ट दाखिल करने का दिया आदेश

दास ने इस आरोप से इनकार किया और कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है. उन्होंने भी इस मामले की गहन जांच की मांग की. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच के तहत, वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्रयगृह का औचक निरीक्षण किया और दस्तावेजों का सत्यापन किया और कर्मचारियों तथा लड़कियों से बातचीत की.

बोलंगिर की कथित पीड़िता अगस्त 2016 से सीडब्ल्यूसी और डीसीपीयू, बोलंगिर की सिफारिश पर आश्रयगृह में थी. हालांकि, 25 मार्च को उसकी मां यह कहते हुए उसे वापस ले गई कि वह अब अपनी बेटी की देखभाल करने में सक्षम है. सीडब्ल्यूसी के एक अधिकारी ने कहा कि हालांकि उस समय सीडब्ल्यूसी के समक्ष उसकी ओर से कोई शिकायत नहीं की गई थी.

कालाहांडी के सीडब्ल्यूसी ने भी बोलंगिर में अपने समकक्ष से इस मामले की जांच करने का अनुरोध किया है. भवानीपटना शहर पुलिस ने सरोज दास को पूछताछ के लिए थाने बुलाया. भवानीपटना पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सत्य नंदा ने कहा कि जांच के तहत बोलंगिर से लड़की और उसकी मां को लाने के लिए एक पुलिस दल भी भेजा गया था.

Share Now

\