शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन (Solan) जिले के कुमारहट्टी में रविवार को भारी बारिश के चलते हुए हादसे में कम से कम 12 जवानों समेत 13 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा कल एक बहुमंजिला इमारत के ढहने से हुआ. मलबे से 28 लोगों को निकाला गया है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अभी भी मलबे के नीचे 1 जवान के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
सोलन के उपआयुक्त (Deputy Commissioner) केसी चमन ने आज सुबह कहा था कि 17 जवानों और 11 नागरिकों को बचाया गया है. उन्होंने आगे कहा कि खोज और बचाव अभियान आज दोपहर तक पूरा होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त इस इमारत में करीब 42 लोग मौजूद थे.
Solan: Death toll rises to 13 (12 Army personnel & 1 civilian) in Kumarhatti building collapse. 1 Army man still trapped in debris. #HimachalPradesh https://t.co/eqZ0FBbu3E
— ANI (@ANI) July 15, 2019
Solan Dy Commissioner KC Chaman on building collapse in Solan: Around 17 Army personnel & 11 civilians rescued so far. 6 Army & 1 civilian casualties reported, 7 Army personnel are still feared trapped. Search&rescue operation to be completed by today afternoon. #HimachalPradesh pic.twitter.com/knjLdXAMEY
— ANI (@ANI) July 15, 2019
यह घटना राज्य की राजधानी शिमला से लगभग 55 किलोमीटर दूर कुमारहट्टी-नाहन मार्ग पर हुई. रेस्क्यू ऑपरेशन में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के अलावा सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस संयुक्त रूप से जुटी हुई है.
यह भी पढ़े- हिमाचल प्रदेश के सोलन में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से सेना के जवान सहित कई लोग मलबे में फंसे, 2 की मौत
Himachal Pradesh: Search and rescue operation in Solan's Kumarhatti, where a building collapsed yesterday. is underway. 7 casualties have been reported till now - 1 civilian and 6 defence personnel, 7 more to be rescued. pic.twitter.com/Nza1Fs1Psg
— ANI (@ANI) July 15, 2019
एक अधिकारी के मुताबिक नाहन-कुमारहट्टी मार्ग पर स्थित यह इमारत भारी बारिश के चलते सड़क धंसने से ढह गया. बताया जा रहा है कि इमारत में एक रेस्तरां भी था. जहां घटना के वक्त सेना के सभी जवान संभवत: दोपहर का खाना खाने के लिए रुके थे. ये लोग उत्तराखंड जा रहे थे.