हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) में भारतीय सेना का एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया. हादसे में एक जवान की मौत हो गई जबकि तीन अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं. घायल जवानों को शिमला के आईजीएमसी (IGMC Shimla) अस्पताल में लाया गया है. यह हादसा शिमला के ठियोग के लंबीधार के पास हुआ. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. स्थानीय पुलिस और लोगों के अलावा, सेना के जवानों ने घायलों को घटना स्थल से निकाला और अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर को सेना का यह ट्रक अंबाला से शिमला के रामपुर जा रहा था. इस दौरान शिमला से 30 किमी दूर ठियोग के लंबीधार के पास हादसे का शिकार हो गया. शिमला के SP ओमापति जम्वाल ने हादसे की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: उत्तरकाशी के टिकोची में हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन दिन में दूसरा हादसा.
शिमला में सेना का ट्रक खाई में गिरा-
Himachal Pradesh: One Army personnel lost his life and three others were injured after the vehicle they were travelling in skidded off the road between Galu and Lambhidaar in Theog, Shimla. Injured have been admitted to hospital. pic.twitter.com/F5AjRPX0RV
— ANI (@ANI) August 23, 2019
SP ओमापति जम्वाल ने बताया कि घायलों को आईजीएमसी लाया गया है. आईजीएमसी प्रशासन की ओर से एक जवान की मौत की पुष्टि की गई है. मृतक जवान की पहचान राजेश उम्र 37 साल के तौर पर हुई है. घायल जवानों में सुरजन, नागप्पा बी और बीके राय शामिल हैं. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में चार ही जवान सवार थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.