Kullu Bus Accident: कुल्लू में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस, स्कूली बच्चों समेत 16 लोगों की मौत
हादसा सोमवार की सुबह करीब 8:45 बजे हुआ. बस शैंशर से औट जा रही थी बस में कुल 15 लोग सवार थे. हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है.
kullu Bus Accident: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले में बड़ा सड़का हादसा हुआ है. कुल्लू में सवारियों से भरी बस खाई में गिर गई है. हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है और अन्य घायल हैं. तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. आसपास के लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया है. सीतापुर में बिजली गिरने से दंपत्ति समेत तीन लोगों की मौत, कई घायल
कुल्लू जिले के शैंशर में एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बस जांगला गांव से करीब 200 मीटर नीचे गिरी है. बस सैंज घाटी के शेंशर से सैंज की ओर आ रही थी. उसी दौरान जंगला नामक जगह पर कैंची मोड में यह बस अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे खाई में जा गिरी.
ऐसी सूचना है कि हादसे का शिकार स्कूली बच्चे भी हुए हैं. बस के अंदर शव फंसे हुए हैं. हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ. हादसे वाली जगह पर राहत एवं बचाव का काम जारी है. फिलहाल हादसे को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिल पाई है.
जब उत्तराखंड हादसे में 26 लोगों ने गवांई थी जान
इससे पहले उत्तराखंड के उतरकाशी में तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में जा गिरी थी. बस में कुल 30 लोग सवार थे, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 4 गंभीर रुप से घायल हो गए थे. यमुनोत्री के लिए जा रही बस में मध्य प्रदेश के श्रद्धालु सवार थे. हादसा यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास हुआ है.
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस की स्पीड इतनी तेज थी कि खाई में गिरने से उसके परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार यात्री जगह-जगह बिखर गए. इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस के साथ राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंच गया. हालांकि तब तक कई लोग दम तोड़ चुके थे.