हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. सोमवार की सुबह लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिलों में भारी बर्फबारी (Snowfall ) हुई. जिसके कारण रानी नाला और रोहतांग दर्रे (Lahaul-Spiti and Kullu) के बीच मनाली-लेह राजमार्ग पर असर पड़ा है. जिसके कारण सड़को को बंद कर दिया गया है. इसी के साथ हिमाचल प्रदेश की उंचाई वाली जगहों पर ठंड बढ़ने लगी है. वहीं मौसम विभाग अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आगामी 24 घंटो में बारिश भी हो सकती है. रविवार को ही प्रदेश में कुछ स्थानों पर तापमान में एक से दो डिग्री का अंतर आया है.
बता दें कि अगस्त महीने में राज्य में बारिश के चलते हुए विभिन्न हादसों में कुल 22 लोगों की मौत हो थी. राज्य में दो दिनों में सार्वजनिक और निजी संपत्ति दोनों का करीब 20 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है, अब तक कुल 547 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ले जाने वाले 300 से अधिक वाहन, केलांग और रोहतांग र्दे के बीच रविवार से फंस गए थे.
यह भी पढ़ें:- गुजरात के जूनागढ़ में बीच से टूटा पुल, मलबे के साथ कई गाड़ियां नदी में गिरी- देखें वीडियो
Himachal Pradesh: Traffic movement affected on Manali-Leh Highway between Rani Nallah & Rohtang Pass, after snowfall in the area today. All routine buses on Keylong-Manali route have been stopped. https://t.co/893uxuvubp
— ANI (@ANI) October 7, 2019
वहीं हिमाचल प्रदेश में अगस्त महीने में लगभग 70 साल के बाद अब तक की सबसे अधिक रिकॉर्ड बारिश हुई थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा था, पूरे राज्य में 102.5 मिलीमीटर बारिश हुई और यह इस दिन के लिए सामान्य से 1,065 प्रतिशत अधिक था. कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई थी और लाहौल-स्पीति जिले के केलांग में भी बर्फबारी हुई थी.