Cloud Burst in Himachal Pradesh: कुल्लू में फटा बादल, 1 की मौत- 3 घायल, कई गाड़िया बहीं

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) जिले में एक बार फिर से भारी बारिश ने तबाही मचाई है. कुल्लू के काइस (Kias) में बादल (Cloud Burst) फटा है.

Representative Image | Photo: PTI

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) जिले में एक बार फिर से भारी बारिश ने तबाही मचाई है. कुल्लू के काइस (Kias) में बादल (Cloud Burst) फटा है. बादल फटने से फ्लैश फ्लड आया है. फ्लश फ्लड में बहने से एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि 3 अन्य घायल हैं. साथ ही कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. डीएसपी मुख्यालय के अनुसार के कुल्लू किआस गांव में बादल फटने से एक आदमी की मौत हो गई और 3 घायल हो गए. इसके अलावा 9 गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. हिमाचल में डीजल हुआ महंगा, सरकार ने वैट 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया.

हिमाचल प्रदेश में मौसम का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों भी राज्य के कई हिस्सों में बदल फटने और भारी बारिश से बड़े पैमाने पर नुकसान की खबरें आई थी. भरी बारिश और उफनाती नदियों से हिमाचल के कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के लिए 17 और 18 जुलाई को बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD ने भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के शिमला कार्यालय ने 17 जुलाई तक चंबा, कांगड़ा, सिरमौर, शिमला और कुल्लू जिलों के कुछ जलक्षेत्रों और पड़ोस में फ्लैश फ्लड के "मध्यम से उच्च जोखिम" का अलर्ट जारी किया है.

पिछले सप्ताह जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में बारिश ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ की घटनाओं में अब तक 108 लोगों की जान चली गई है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को कहा कि भारी बारिश के चलते राज्य को लगभग 8,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

Share Now

\