शिमला: हीरानगर इलाके में मृत मिला तेंदुआ, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, गर्दन पर गोली लगने से मौत

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित हीरानगर इलाके में शुक्रवार यानि आज सुबह एक तेंदुआ मरा हुआ मिला. वाइल्ड लाइफ विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि तेंदुए की गर्दन पर घाव के निशान बने हुए थे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसके गर्दन पर गोली भी लगी है.

मृत तेंदुआ (Photo Credits: ANI)

शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की राजधानी शिमला (Shimla) स्थित हीरानगर इलाके (Hiranagar Area) में शुक्रवार यानि आज सुबह एक तेंदुआ (Leopard) मरा हुआ मिला. वाइल्ड लाइफ विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि तेंदुए की गर्दन पर घाव के निशान बने हुए थे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसके गर्दन पर गोली भी लगी है.

बता दें इससे पहले हाल ही में हसनपुर तहसील क्षेत्र में फूलपुर बीझलपुर के जंगल में मक्का की फसल की सिचाई कर रही 33 वर्षीय शारदा पर तेंदुए ने हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था. फूलपुर बीझलपुर निवासी चंद्रपाल की विधवा 33 वर्षीय शारदा मक्का की सिंचाई करने सोमवार की रात खेत पर गई थी. सुबह देर रात शारदा घर नहीं पहुंची तो परिजन उन्हें खोजते हुए खेत पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें- इंदौर के IIT परिसर में घूम रहा तेंदुआ पिंजरे में कैद, परिसर में देखा गया लकड़बग्घा

शारदा की खोज कर रहे लोगों को उनका शव खेत के नजदीक हसनपुर निवासी इशहाक के बाग में पड़ा मिला. शारदा के शव पर पंजे तथा गले पर दांतों के निशान दिखाई दिए. माहिला की इस दर्दनाक मौत के बाद इसकी सुचना आस-पास के गांवों में भी आग की तरह फैल गई है.

Share Now

\