Shimla Fire Video: शिमला में एक इमारत में लगी भीषण आग, कड़ी मशकक्त के बाद पाया गया काबू, कोई हताहत नहीं

हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर के कृष्णा नगर क्षेत्र में आज शाम करीब 6 बजे एक इमारत में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही शिमला पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.

(Photo Credits ANI)

Shimla Fire Video: हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर के कृष्णा नगर क्षेत्र में आज शाम करीब 6 बजे एक इमारत में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही शिमला पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.

शिमला पुलिस के अनुसार, आग के कारण किसी भी प्रकार की हताहत या गंभीर चोटें नहीं हुई हैं. घटना के समय इमारत में कोई बड़ी संख्या में लोग नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया और आसपास के इलाके को सुरक्षित कर लिया. यह भी पढ़े: Srinagar MLA Hostel Fire Video: श्रीनगर में विधायक हॉस्टल में लगी आग, अफरा-तफरी के बीच दमकल की टीम काबू पाने में जुटी

शिमला में लगी आग:

शिमला पुलिस और दमकल विभाग ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.

Share Now

\