Srinagar MLA Hostel Fire Video: श्रीनगर में विधायक हॉस्टल में लगी आग, अफरा-तफरी के बीच दमकल की टीम काबू पाने में जुटी
(Photo Credits ANI)

Srinagar MLA Hostel Fire Video: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के विधायक हॉस्टल में आग लग गई, जिससे पूरे हॉस्टल हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.

हालांकि, आग कैसे लगी अब तक वजहों का अपता नहीं चल पाया है. लेकिन आशंका जाहिर की जा रही है कि आग लगने की पीछे की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है. राहत वाली बात है कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. यह भी पढ़े: Delhi Fire Video: दिल्ली में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां मौजूद

श्रीनगर में विधायक हॉस्टल में लगी आग:

स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है और सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके को घेर लिया गया है. मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पाना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.