हिमाचल प्रदेश: शिमला में एक साथ 12 बच्चों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, SDM ने स्कूल को घोषित किया माइक्रो कंटेनमेंट जोन
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. हर दिन कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 12 स्कूली छात्रों के एक साथ कोविड19 पॉजिटिव पाए जाने पर इलाके में सनसनी फैल गई. इसके बाद एसडीएम ने स्कूल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश दे दिए.

ये मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का है जहां रोहड़ू इलाके में 12 स्कूली बच्चों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया. जांच के दौरान इन सभी बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. इस मामले में शिमला की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने पुष्टि करते हुए कहा कि 12 बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हम मामले पर नजर बनाए हुए हैं.

वहीं शहर के 12 स्कूली बच्चे एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर रोहड़ू एसडीएम हरकत में आ गए. उन्होंने सरकारी सेन सेकेंडरी स्कूल पुजरली-4 को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये जिस सरकारी स्कूल को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है उस स्कूल के  10 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि कोरोना वायरस के 297 नए मामले सामने आए हैं. इनमें 35 बच्चे शामिल हैं.