Corona Update: महाराष्ट्र में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले; 47,827 संक्रमितों का पता चला

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 47,827 मामले दर्ज किये गये जो महामारी शुरू होने के बाद राज्य में किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

मुंबई, 3 अप्रैल : महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Coronavirus)संक्रमण के 47,827 मामले दर्ज किये गये जो महामारी शुरू होने के बाद राज्य में किसी एक दिन का सर्वाधिक स्तर है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि संक्रमण के नये मामलों के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए रोगियों की कुल संख्या 29,04,076 हो गयी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 202 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 55,379 हो गयी है.

इस बीच 24,126 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 24,57,494 हो गई. राज्य में अभी 3,89,832 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 84.62 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.91 प्रतिशत है. यह भी पढ़ें : Corona Update: दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 12.94 करोड़

शुक्रवार को राज्य भर में 1,83,378 जांच की गईं. राज्य में अब तक कुल 2,01,58,719 जांच हो चुकी है.

मुंबई शहर में कोविड-19 के 8,844 नए मामले सामने आए, जो महानगर में अब तक किसी एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं.

Share Now

\