VIDEO: गुजरात के छोटा उदयपुर में तेज रफ्तार का कहर, SUV ने ढाबे पर खाना खा रहे तीन लोगों को रौंदा; सामने आया चौंकाने वाला वीडियो
गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में मंगलवार की रात एक हैरान कर देने वाला हादसा हुआ. यहां रात करीब 1 बजे सड़क किनारे एक ढाबे में खाना खा रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार एसयूवी ने रौंद दिया.
Gujarat Horror: गुजरात के छोटा उदयपुर जिले में मंगलवार की रात एक हैरान कर देने वाला हादसा हुआ. यहां रात करीब 1 बजे सड़क किनारे एक ढाबे में खाना खा रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार एसयूवी ने रौंद दिया. गनीमत रही कि उन्हें मामूली चोटें आईं और किसी की जान नहीं गई. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एसयूवी ढाबे की कपड़े की दीवारों को चीरते हुए टेबल से टकरा गई.
इस घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई. बताया जा रहा है कि यह रेस्टोरेंट बिना अनुमति के चलाया जा रहा था.
गुजरात के छोटा उदयपुर में तेज रफ्तार का कहर
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, लेकिन अभी तक किसी भी तरह की औपचारिक रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई है. यह घटना यह भी दर्शाती है कि सड़क किनारे चलने वाले अस्थायी ढाबों और रेस्तरां में सुरक्षा के लिहाज से कितनी गंभीर लापरवाही हो सकती है. ऐसे ढाबों में सुरक्षा के मानकों की कमी भी इस तरह के हादसों का कारण बन सकती है.