फ्रंट लाइन कोविड योद्धाओं के लिए तैयार हो रहा हर्बल इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक
कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए आयुर्वेद, योग और नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी मंत्रालय ने औषधीय पेय तैयार करने सहित कई उपाय किये हैं, जिसके माध्यम से कोरोना संक्रमण से संघर्ष करने में लोगों की शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी.
कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए आयुर्वेद, योग और नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी मंत्रालय ने औषधीय पेय तैयार करने सहित कई उपाय किये हैं, जिसके माध्यम से कोरोना संक्रमण से संघर्ष करने में लोगों की शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी. सारण्डा मंडल के मंडल-1 अधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि, ‘ऐसे पेय पदार्थों से किसी भी व्यक्ति की शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाई जा सकती है. यह बूस्टर प्रमुख रूप से उन लोगों को दिया जाएगा, जो फ्रंट लाइन पर काम काम करते हैं. जैसे स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, जिनमें संक्रमण होने का ज्यादा खतरा रहता है. औषधीय पौधों से हर्बल पेय तैयार करने की पारम्परिक प्रथा कोरोना महामारी के समय मानव शरीर की प्रतिरक्षण क्षमता बढ़ाने के लिए होगा. वर्षों से चली आ रही हमारी पुरानी चिकित्सा पद्धति और संस्कृति में शामिल औषधीय पौधे कोरोना से हमें बचाने में एक कारगर उपाय साबित हो रहे हैं.
आयुष मंत्रालय द्वारा जारी महत्वपूर्ण निर्देशों में सारण्डा वन प्रभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे आदिवासी समुदायों द्वारा बनाए गये इस प्रकार के पेय से नए इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक्स को तैयार करें. यह इम्यूनिटी बूस्टर पेय हमारे कोरोना योद्धाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार साबित होगा. सारण्डा के वन कई प्रकार के औषधीय पौधों का घर रहा है.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस संक्रमण से राजस्थान में तीन और मौत, 118 नये मामले सामने आए
सामान्य रोगियों के लिए संजीवनी टेली हेल्प सर्विस शुरू:
मध्य प्रदेश में इंदौर के नागरिकों के लिए विशेष संजीवनी टेली हेल्प सर्विस शुरू की गई है. संजीवनी टेली हेल्प सेवा इंडस बैंक द्वारा कार्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के अन्तर्गत दी जा रही है. चिकित्सा सेवाएं, अपोलो टेलीमेडिसिन नेटवर्क हैदराबाद के लगभग 25 डाक्टरों द्वारा प्रदान की जाएंगी. 24 घंटे उपलब्ध रहने वाली संजीवनी टेली हेल्प सेवा में मेडिसिन, हृदय रोग, शिशु रोग, स्त्री रोग, ऑर्थोपेडिक, ईएनटी जैसे विशेषज्ञों की सेवाएं मिलेंगी.
यह सेवा सामान्य बीमरियों के मरीजों के लिए है. इसलिए कोविड-19 मरीजों का उपचार इस सेवा द्वारा नहीं किया जाएगा. कोविड-19 से संबंधित जानकारी और सेवाएं राज्य शासन की हेल्पलाइन 104 और 181 पर पहले की तरह उपलब्ध रहेंगी. कोरोना के अलावा अन्य सभी बीमारियों के लिए रोगी टोल फ्री नम्बर पर फोन करके डाक्टर से सलाह ले सकते हैं. इस दौरान रोगी को अपना नाम, उम्र, रोग का विवरण और वर्तमान लक्षण बताना होगा. जिसके आधार पर डाक्टर उसे सलाह देंगे और उसके मोबाइल पर दवा का पर्चा भेजेंगे. उस पर्चे को दिखाकर रोगी कहीं से भी दवाएं खरीद सकेगा.