IAF में मंगलवार को शामिल होंगे आठ अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर

भारतीय वायुसेना की लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए आठ अमेरिका निर्मित ‘अपाचे एएच-64ई’ लड़ाकू हेलीकॉप्टर को तीन सितम्बर को आईएएफ में शामिल किया जाएगा. एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.

IAF में मंगलवार को शामिल होंगे आठ अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर
अपाचे एएच-64ई (Photo Credits: Wikimedia Commons)

भारतीय वायुसेना (IAF) की लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के लिए आठ अमेरिका निर्मित ‘अपाचे एएच-64ई’ लड़ाकू हेलीकॉप्टर को तीन सितम्बर को आईएएफ में शामिल किया जाएगा. एयर चीफ मार्शल बी. एस. धनोआ पठानकोट एयर फोर्स स्टेशन में आयोजित होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे.

‘अपाचे एएच-64ई’ दुनिया के सबसे उन्नत बहु-भूमिका वाले लड़ाकू हेलीकॉप्टर है और अमेरिकी सेना इसका इस्तेमाल करती है. आईएएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ आठ अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर आईएएफ में शामिल होने जा रहे हैं, जो बल की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाएंगे.’’

आईएएफ ने ‘अपाचे हेलीकॉप्टर’ के लिए अमेरिकी सरकार और बोइंग लिमिटेड के साथ सितम्बर 2015 में कई अरब डॉलर का अनुबंध किया था. इसके तहत बोइंग ने 27 जुलाई को 22 हेलीकॉप्टर में से पहले चार हेलीकॉप्टर दिए गए थे. यह भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान सुखोई Su-30 असम में दुर्घटनाग्रस्त,दोनों पायलट सुरक्षित

कई अरब डॉलर का अनुबंध होने के करीब चार वर्ष बाद ‘हिंडन एयर बेस’ में भारतीय वायुसेना को अपाचे हेलीकॉप्टरों के पहले बैच की डिलीवरी की गई थी.


संबंधित खबरें

Operation Sindoor Still Going On: अभी-भी जारी है ऑपरेशन सिंदूर, इंडियन एयरफोर्स का बड़ा बयान

भारतीय वायुसेना ने S-400 'सुदर्शन चक्र' सिस्टम से दागी मिसाइलें, भारत की ओर बढ़ रहे पाक मिसाइलों को किया तबाह

ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय वायुसेना ने श्रीनगर एयरपोर्ट को अपने कंट्रोल में लिया, सभी उड़ानें अगले आदेश तक रद्द

BREAKING: भारतीय वायुसेना चीफ एयर मार्शल अमर प्रीत सिंह ने PM मोदी से की मुलाकात

\