Heavy Rush Outside Ayodhya Ram Mandir: पब्लिक के लिए मंदिर खुलते ही रामलला के दर्शन के लिए लगी भीड़, अयोध्या धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब भव्य राम मंदिर आमजन के लिए खुल गया है. नए राम मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन आज से आम श्रद्धालु भी कर सकते हैं. अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने वालों का रेला लगना शुरू हो गया है.

Heavy Rush Outside Ayodhya Ram Mandir

अयोध्या: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब भव्य राम मंदिर आमजन के लिए खुल गया है. नए राम मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन आज से आम श्रद्धालु भी कर सकते हैं. अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने वालों का रेला लगना शुरू हो गया है. हजारों की संख्या में भक्त अयोध्या धाम पहुंच रहे हैं और हर कोई सिर्फ रामलला के दर्शन की आस लेकर आया है. मंगलवार (23 जनवरी) की सुबह से ही श्रीराम जन्मभूमि पर बने मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गई है. मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतार देखी जा रही है. भक्तों में भगवान रामलला की एक झलक पाने को जबरस्त जोश है. कड़ाके की ठंड में भी लोग सुबह से लाइन में हैं. अयोध्या राम मंदिर में सुबह 7 बजे से राम मंदिर के कपाट खुलते ही रामलला के दर्शन का दौर जारी है. राम मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले हजारों दर्शकों का तांता लगा है.

राम मंदिर परिसर में तड़के सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी है. हर तरफ जय श्री राम और सियाराम के नारे सुनाई दे रहे हैं. राम मंदिर परिसर में सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने के लिए जद्दोजहद करते दिख रहे हैं. बड़ी संख्या में आए भक्तों को संभालने में सुरक्षाकर्मियों को भी मुश्किलें आ रही हैं. Ram Lalla Pran Pratishtha Video: सदियों का इंतजार खत्म करने वाला वो अलौकिक क्षण जब विराजमान हुए रामलला, देखें प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो.

रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा

रामलला के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह के बाद, दर्शन के लिए श्री राम मंदिर के मुख्य द्वार पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद पहली सुबह श्री राम लला की पूजा-अर्चना करने और उनके दर्शन करने के लिए भक्त सुबह 3 बजे से ही बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए. भीड़ में मौजूद लोग गेट के सामने 'जय श्री राम' का उद्घोष कर रहे हैं.

अयोध्या में हर दिन सुबह 7 बजे से दर्शन

श्रीराम जनभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक, हर दिन रामलला के दर्शन सुबह 7 बजे से शुरू होंगे. मंदिर परिसर पूरे दिन 9 घंटे तक खुलेगा. सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक और फिर दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक दर्शन हो सकेंगे. दिन में दो बार रामलला की आरती की जाएगी. आरती में शामिल होने के लिए श्रद्धालुओं को पास दिए जाएंगे. पास के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. आरती में एक साथ 30 लोग ही शामिल हो सकेंगे.

Share Now

\