चेन्नई: तमिलनाडु में चेन्नई (Chennai) सहित कई जिलों में भारी बारिश की वजह से हालात बिगड़ रहे है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) का अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण, चेन्नई, कांचीपुरम, रानीपेट, वेल्लोर, तिरुवल्लूर, विल्लुपुरम, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नीलगिरी में स्कूलों और कॉलेजों में 12 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है. बारिश के कारण अब तक 23 जिलों के स्कूल और कॉलेज कल बंद करने का आदेश जारी हुआ है. तमिलनाडु में बारिश का दौर जारी, विमानों का संचालन प्रभावित.
मौसम विभाग ने 11 नवंबर को रानीपेट, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम जिलों के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है. 12 नवंबर को डिंडीगुल, थेनी और नीलगिरी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. यह अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र का अनुसरण कर रहा है. इन जिलों में 12 नवंबर को भारी बारिश की संभावना है.
12 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
Tamil Nadu | Due to heavy rains, holiday has been declared in schools and colleges in Chennai, Kanchipuram, Ranipet, Vellore, Thiruvallur, Villupuram, Thiruvarur, Mayiladuthurai, Nilgiris on Nov 12.
So far, schools &colleges in 23 districts will be closed tomorrow due to rain.
— ANI (@ANI) November 11, 2022
चेन्नई शहर और आसपास के क्षेत्रों में अगले 48 घंटों में गरज के साथ छींटे पड़ने और भारी बारिश होने की संभावना है। अगले 48 घंटों में शहर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. चेंबरमबक्कम झील से पानी छोड़े जाने के बाद अय्यप्पनथंगल, पोरुर और मंगड सहित चेन्नई के कई उपनगर पानी से भर गए हैं.
पुडुचेरी में भी कल बंद रहेंगे स्कूल
पुडुचेरी में हो रही भारी बारिश के कारण कल यानी शनिवार को सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. पुडुचेरी में हो रही भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति बन गई है. जलभराव के वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.













QuickLY