Mumbai Rains: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और उसके आस- पास के इलाकों में सुबह से ही तेज बारिश (Heavy rains) हो रही है. इस बारिश से जनजीवन पूरी तरफ से अस्तव्यस्त हो गया है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि इस बारिश से मुंबई की सड़कें जलमग्न होने के साथ ही इसका असर मुंबई की रेल सेवा (Train) बेस्ट बस (Best Bus) और हवाईसेवा पर पड़ा है.
इस भारी बारिश से मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन और मेल एक्सप्रेस की गाडियों पर असर पड़ा है. मुंबई की तीन प्रमुख लाइनों में जहां पश्चिम रेलवे अपने निर्धारित समय से करीब 15 मिनट की देरी से चल रही है वहीं मध्य रेलवे की सेवाएं कही उससे ज्यादा खराब हैं. गाडियां रुक- रुक कर चल रही है. लेकिन कोई भी गाड़ी निर्धारित समय पर नहीं आ रही है. वहीं हार्बर लाइन पर कुर्ला और तिलक नगर के बीच ट्रेन की पटरी पर पानी जमा होने से सभी ट्रेने रद्द कर दी गई हैं. इस भारी बारिश का असर हवाई सेवा पर भी पड़ा है. यह भी पढ़े: मुंबई में बारिश से बेहाल लोग, बिजली का करंट लगने से एक की मौत
इन इलाकों में भरा पानी
मुंबई के बोरीवली, कांदीवली, अंधेरी, सांताक्रूज, खार, बांद्रा, माटुंगा, परेल, दादर, किंग्स सर्किल, सायन, विक्रोली, घाटकोपर, अकुर्ला, भांडुप, मुलुंड और अन्य हिस्सों में पानी भरा है. बीते 24 घंटों में मुंबई में बारिश की बात करे तो शहर में 53.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है.
Maharashtra: Waterlogging in Malad area of Mumbai due to incessant rainfall in the region. #MumbaiRains pic.twitter.com/o3nChfnbH8
— ANI (@ANI) August 3, 2019
मुंबई से बाहर इन इलाकों में भी भरा पानी
नालासोपारा, वसई (पालघर जिला) मीरा रोड, भायंदर, ठाणे सिटी (ठाणे), रोहा, पनवेल (रायगढ़), मानगांव और मंदनगढ़ (रत्नागिरी) के कुछ हिस्सों में पानी भरने की सूचना मिली है.
पालघर का दृश्य
Maharashtra: Palghar Collector Kailash Shinde has issued orders that all schools & colleges in Palghar will remain closed today, in view of continuous rainfall in the area. https://t.co/zyLq3fIgRB
— ANI (@ANI) August 3, 2019
ठाणे में भरा पानी
Maharashtra: All government schools to remain closed in Thane today. Thane Municipal Corporation has issued the orders in view of continuous rainfall in the city. pic.twitter.com/tQPX5TXLXV
— ANI (@ANI) August 3, 2019
बता दें कि शनिवार को जहां मुंबई में भारी बारिश से लोग परेशान दिखे वहीं मौसम विभाग ने आशंका जाहिर किया है कि मुंबई में अगले 24 घंटों में तेज बारिश हो सकती है. ऐसे में यदि अगले 24 घंटों में शहर में भारी बारिश होती है तो मुंबई शहर का जनजीवन और भी अस्त व्यस्त हो सकता है.