Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश का कहर! टेकरी पर बने कई मकान और दीवारें कुछ ही सेकंड में ध्वस्त, देखें VIDEO
मुंबई में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. इससे जहां निचले इलाकों में पानी भरने की खबरें मिल रही हैं, वहीं हादसों को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं. मुंबई में बारिश के चलते हुए एक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Mumbai Rain: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. इससे जहां निचले इलाकों में पानी भरने की खबरें मिल रही हैं, वहीं हादसों को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं. मुंबई में बारिश के चलते भांडुप में हुए एक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मुंबई में भारी बारिश का कहर!
दरअसल, मुंबई में भारी बारिश के कारण टेकरी पर बने कई मकान और दीवारें महज कुछ ही सेकंड में ढह गए. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसे सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. यह भी पढ़े: Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश के चलते अंधेरी सबवे में भरा पानी, वाहनों की आवाजाही पर रोक, ट्रैफिक गोखले और ठाकरे ब्रिज की ओर डायवर्ट
हादसे का वीडियो कैमरे में कैद
हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं
रात वाली बात है कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है और आसपास के मकानों को भी एहतियातन खाली करा लिया गया है.