Maharashtra: महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर, पानी में डूबा चिपलून शहर, कल्याण-भिवंडी में भी जल सैलाब
मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में रात भर हुई भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कल्याण, भिवंडी, उल्हासनगर, बदलापुर शहरों सहित कई इलाकों में बुधवार की बारिश के बाद गुरुवार तड़के से ही भारी बाढ़ आ गई. इसके अलावा वडाला, चेंबूर, सायन सहित कई इलाकों में सड़कें नदियों में तब्दील हो चुकी है.
मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में रात भर हुई भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कल्याण, भिवंडी, उल्हासनगर, बदलापुर सहित कई इलाकों में बुधवार की बारिश के बाद गुरुवार तड़के से ही भारी बाढ़ आ गई. बदलापुर, अंबरनाथ, उल्हासनगर और कल्याण शहर के साथ बहने वाली उल्हास और वाल्धुनी नदियां ओवरफ्लो हो गईं, जिससे इन शहरों और आसपास के ग्रामीण इलाकों के कई हिस्सों में भारी जलजमाव हो गया. इसके अलावा वडाला, चेंबूर, सायन सहित कई इलाकों में सड़कें नदियों में तब्दील हो चुकी है. Mumbai Rains: मुंबई में आज भी भारी बारिश का अलर्ट, सड़कों और रेलवे स्टेशनों पर भरा पानी.
ठाणे आपदा मोचन बल (Thane Disaster Response Force) की टीम ने चार घंटे तक चले अभियान में भिवंडी के गणेशनगर गांव में गुरुवार को करीब 40 ग्रामीणों को बचाया. वहीं शाहपुर के कई गांव जलमग्न हो गए. तटीय कोंकण, मुंबई महानगरीय क्षेत्र के कुछ हिस्सों और पश्चिमी महाराष्ट्र और विदर्भ के कई जिलों में भी भारी बारिश के बाद गुरुवार को बाढ़ आ गई.
रत्नागिरी का वीडियो
भारी बारिश से महाराष्ट्र के चिपलून (Chiplun) शहर में भीषण बाढ़ आ गई है. शहर के कई इलाके डूब गए. वशिष्ठी नदी के बढ़े हुए जलस्तर के कारण पानी में कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. राज्य प्रशासन जलमग्न इलाकों में फंसे सैकड़ों निवासियों को निकालने की योजना बना रहा है.
हाई टाइड और भारी बारिश के कारण रत्नागिरी जिले के खेड़ और चिपलून क्षेत्रों में स्थिति गंभीर है. रत्नागिरी जिला प्रशासन ने बताया, स्थानीय निगम की टीमें 5 नावों के साथ बचाव अभियान चला रही हैं. बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमें भी पहुंच रही हैं. भारतीय तटरक्षक बल से हेलीकॉप्टर मदद मांगी गई है. बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की दो और टीमों को लगाया गया है. एक टीम खेड़, रत्नागिरी और दूसरी पुणे से महाड, रायगढ़ में तैनात की जाएगी.
कोल्हापुर में पंचगंगा और सांगली में कृष्णा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब बढ़ रहा है. सतारा के कोयाना बांध में जलस्तर बढ़ने के बाद जिला प्रशासन ने पानी छोड़ना शुरू कर दिया है. राज्य के तटीय इलाकों के रत्नागिरी जिले में कई नदियां खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार के लिए रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे, सतारा और कोल्हापुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि मुंबई, पालघर और ठाणे सहित नौ अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.