Hyderabad: हैदराबाद के परजा पथी मंदिर के पास धमाका, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल; जांच में जुटी पुलिस
blast (img: pixabay)

Hyderabad: हैदराबाद के मेलार्डेवपल्ली इलाके में आज सुबह परजा पथी मंदिर के पास धमाका होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 11 बजे की है, जब एक व्यक्ति मंदिर के बाहर फुटपाथ पर उगी झाड़ियों को साफ कर रहा था. सफाई के दौरान अचानक विस्फोट हुआ, जिसमें वह व्यक्ति घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मेलार्डेवपल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तुरंत क्लू टीम और बम निरोधक दस्ते को बुलाया. दोनों टीमों ने मौके पर पहुंचकर विस्फोट की जांच शुरू कर दी है.

फिलहाल, धमाके की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी स्थिति स्थिर है.

ये भी पढें: Sudden Death Caught on Camera: हैदराबाद के श्री अंजनेया स्वामी मंदिर में युवक की कार्डियक अरेस्ट से मौत, वीडियो आया सामने

हैदराबाद के परजा पथी मंदिर के पास धमाका

इलाके में दहशत का माहौल

पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति आसपास की सफाई कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ. धमाके के बाद आसपास के लोग दहशत में आ गए. कई स्थानीय लोग वहां जमा हो गए और उन्होंने घटना के बारे में जानकारी ली. बम निरोधक दस्ते और क्लू टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह धमाका किसी पटाखे की वजह से हुआ है या किसी अन्य संदिग्ध वस्तु से।

पुलिस की अपील

पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी को इलाके में कोई संदिग्ध वस्तु या गतिविधि नजर आए, तो तुरंत सूचना दें. इसके साथ ही लोगों से शांत रहने और जांच में सहयोग करने की अपील की गई है.